दतिया - भाण्डेर तहसील में सरपंच ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप:गुस्से में नामांतरण की फाइल भी फाड़ी ------
भांडेर/ दतिया,
दतिया की भांडेर तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला नामांतरण प्रकिया को लेकर बताया जा रहा है। वीडियो में एक जनप्रतिनिधि तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को खरी खोटी सुना रहा है।
Quiz banner
भाण्डेर तहसील में सरपंच ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप:गुस्से में नामांतरण की फाइल भी फाड़ी
दतिया31 मिनट पहले
दतिया की भांडेर तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला नामांतरण प्रकिया को लेकर बताया जा रहा है। वीडियो में एक जनप्रतिनिधि तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को खरी खोटी सुना रहा है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो 1 मिनट 21 सेकेंड का है। वीडियो में तालगांव सरपंच पवन दुबे के द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है। वीडियो में पवन कह रहा है कि मेरे भाई जितेंद्र दुबे की जमीन का नामांतरण होना है। नामांतरण की फाइल करीब 2 माह पूर्व तहसील में लगाई थी। अब तहसील कार्यालय से नामंत्रण कराने को लेकर पैसों की डिमांड हो रही है।
वीडियो बीते मंगलवार का बताया गया है। इस पूरी बहस में आक्रोशित होकर पवन दुबे के भाई जितेंद्र दुबे ने नामांतरण की फाइल भी फाड़ दी। हालांकि कार्यालय में मौजूद कुछ लोग मामला शांत कराने का प्रयास करते ही नजर आए। वहीं, जितेंद्र द्वारा गुस्से मैं फाड़ी गई फाइल को पवन दुबे ने उठाया और नायब तहसीलदार के पास पहुंचकर, उन्हें सारी बात से अवगत कराया। पवन ने कहा कि नामांतरण आदि मामलों में ग्रामीणों को तहसील में परेशान किया जा रहा है।
इस मामले में गोदन व्रत के नायब तहसीलदार शिवसिंह कुर्कु ने कहा कि मुझे भाण्डेर गोदन व्रत संभाले अभी एक महीना ही हुआ है। युवक फाइल लेकर मेरे पास आया था। मैंने उनको फाइल जमा करने को कहा लेकिन वह तत्काल ही कार्रवाई चाहते थे। इसके बाद उन्होंने फाइल खुद ही फाड़ दी।