प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टोरेट मीटिंग हॉल में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान राजगढ़ शहर सहित जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 140 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नेहा साहू के समक्ष प्रस्तुत किए गए। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से चर्चा की, उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में आवेदक की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।