कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही व्हीएलई द्वारा घर-घर जाकर भी पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में शिविरों का आयोजन शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा के निर्देशों के परिपालन में आज जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने गये। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, व्हीएलसी सहित संबंधितों द्वारा घर-घर जाकर शेष पात्र हितग्राहियों को प्रेरित कर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाये।