नरसिंहपुर -कलेक्टर ने किया विभिन्न जल संरचनाओं का निरीक्षण ===========
बरांझ नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रम्पुरा में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने विभिन्न जल संरचनाओं का निरीक्षण किया। इसमें पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार, परकोलेशन तालाब, बोल्डर चैक डेम, स्टाप डेम, गेबियन संरचना आदि शामिल हैं। यहां प्रस्तावित डग पांड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां वर्षभर पानी की उपलब्धता रहे, इसके लिए पडलिंग व पिचिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाये। इसके समीप पौधरोपण एवं सेल्फी प्वाइंट भी बनाये जा सकते हैं। स्वसहायता समूह के माध्यम से यहां मछली पालन किया जाये, जिससे समूहों को अतिरिक्त आय हो सके।
पाड़ाझिर नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुटौरी में बोल्डर चैक डेम एवं ग्राम पंचायत नांदिया में गेबियन स्टेक्चर देखे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अमृत सरोवर के समीप अतिक्रमण की गई भूमि से अतिक्रमण हटवाया जाये और पोषण वाटिका बनाई जाये। नाला निर्माण के दौरान नालों का गहरीकरण हो एवं यहां की झाड़ियों की साफ- सफाई की जाये।