भिड : विधायक संजीव सिंह(संजू)
भिड रुद्रांश दर्पण :
संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा आज भिण्ड पहुंची। इस मौके पर रविदास जी की चरण पादुकाओं का पूजन-अर्चन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मध्यप्रदेश में सामाजिक समरसा की ज्योत जल रही है। यहां हर वर्ग के लिए सामाजिक सद्भाव और समानता है।