श्योपुर रुद्रांश दर्पण:

सम्माननीय समस्त पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेता गण, कार्यकर्ता बन्धु ,कांग्रेस पार्टी जिला श्योपुर को सादर सूचित किया जाता है कि दिनांक 21-7-2023 को मान.श्रीमती प्रियंका गाँधी जी की ग्वालियर में होने वाली विशाल आमसभा में श्योपुर से सम्मिलित होने हेतु ग्वालियर पधारने वाले समस्त महानुभावों को मेरे द्वारा भोजन पैकेट  व्यवस्था पनिहार टोल टेक्स (ग्वालियर )रावत ढाबा पर सुबह 9.00बजे एवं ग्वालियर से वापिस आते समय रावत होटल (भटनावर ) पोहरी में शाम 6.00बजे से भोजन व्यवस्था रखी गईं है!             अतः  समस्त सम्माननीय महानुभाव उक्त स्थलों निर्धारित समय पर सादर आमंत्रित है।।