मंडला -अपराधिक गतिविधियों को अड्डा बना पुलिस थाना बीजाडांडी
थाना क्षेत्र में चल रहा खुलेआम सट्टा, जुआ
किराना दुकानों में बिक रही देशी, विदेशी शराब
बीजाडांडी। जिला मुख्यालय का पुलिस थाना बीजाडांडी इन दिनों अपराधिक गतिविधियों के लिए बेहतर, सुरक्षित व सबसे अधिक पैसा कमाने वाला क्षेत्र बन गया हैं यह आरोप जनपद पंचायत बीजाडांडी के जनप्रतिनिधियों ने लगाया। विकासखण्ड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा, उदयपुर से डोभी, मनेरी के जंगलों में बहुत बड़े स्तर का जुआ व पूरे क्षेत्र में चाय, किराना दुकानों में अवैध देशी, विदेशी शराब की बिक्री की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि थाना बीजाडांडी से जबलपुर जिला लगा हुआ है और वहां के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग डोभी से बीजाडांडी के बीच में अपना अड्डा बनाये हुये और खुलेआम जुआ, सट्टा खिला रहे है तथा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पुलिस यह सब देख के भी मूक बनी हुई हैं तथा ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
दिन में लाखों रूपयों को हो रहा खेल
थाना क्षेत्र बीजाडांडी के उदयुपर, बीजाडांडी, खूटापड़ाव, कालपी, पौड़ी, मानिकसरा आदि क्षेत्रों में दर्जनों प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रति दिन लाखों रूपयों का सट्टा लिखा जा रहा हैं। सट्टा खेलने की लत महिला व बच्चों में भी आ गई है और इस समय लोग सपरिवार इस खेल में अपने मेहनत की कमाई गंवा रहे है। उल्लेखनीय है कि इस समय क्षेत्र में पूरे दिन में चार प्रकार का सट्टा खिलाया जा रहा है जिसमें सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी एजेंटों द्वारा लगभग 2 लाख से अधिक रूपयों का सट्टा प्रतिदिन लिखा जा रहा हैं।
उदयपुर, डोभी से मनेरी के जंगलों में चल रहा जुआ फड़
थाना क्षेत्र के उदयुपर, डोभी, मनेरी के जंगलों में खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा हैं जो काफी उच्च तकनीक के माध्यम से खिलाया जा रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जुआ खिलाने वालों के एजेंट मुख्य मार्ग में खिलाड़ियों का इंतजार कर उन्हें फड़ तक लेकर जाते है, जंगल के अंदर जुआ फड़ में रेस्टोरेंट जैसी खाने, पीने की बेहतर सुविधा है। यहां जुआ खेलने के लिए दूर-दूर जिलें के खिलाड़ी आते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जुआ फड़ बहुत जल्द ही बदलता जाता हैं जिससे खिलाड़ी परेशान न हो इसलिए एजेंटों को वहां तक लाने व वापिस ले जाने के लिये रखा गया हैं।
चाय, किराना दुकानों में बिक रही देशी, विदेशी शराब
थाना बीजाडांडी मुख्यालय में देशी, विदेशी शराब दुकान है लेकिन इसके बाद भी थाना क्षेत्र के अधिकतर गांव की चाय व किराना दुकानों मंे देशी, विदेशी शराब बिक रही है। इस अवैध शराब बिक्री से शराब ठेकेदार की अच्छी मोटी कमाई हो रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गांवों के शराब व्यवसायी शराब दुकान से सुबह 7 से 9 बजे के बीच व शाम को 6 से 8 बजे के बीच अपने वाहनों से शराब लेकर जाते है तथा अपनी दुकानों से खुलेआम बेचते हैं।
पुलिस नही कर रही कार्यवाही
सट्टा, जुआ व अवैध शराब बिक्री को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस थाना बीजाडांडी में समय-समय पर जानकारी दी साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से भी हमेशा ही खबरेें प्रकाशित की गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर पुलिस द्वारा कुछ भी नहीं किया गया। पुलिस की यह कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में ला खड़ी करती हैं। जनप्रतिनिधियों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे कमीशन के चलते ही पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
हमने पूर्व भी थाने में ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में जुआ, सट्टा व अवैध शराब में रोक लगाने के लिए पत्र दिया है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई यदि पुलिस ने जल्द ही कार्यवाही नहीं की तो हम थाना घेराव के लिए मजबूर होंगे।
गणराज गणेश भलावी, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद मण्डला।
हमारा मण्डला जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां के आदिवासी की मुख्य कमाई मजदूरी व कृषि हैं इस क्षेत्र पर जुआ, सट्टा व शराब हमारे भाईयों की कमाई को दीमक की तरह खा रहा हैं। यह अपराधिक गतिविधियां हमारे क्षेत्र से तत्काल बंद होना चाहिए।
मदन सिंह वरकड़े, जनपद सदस्य जनपद पंचायत बीजाडांडी।
यह बहुत दुख की बात है कि पुलिस से बेखौफ होकर आसामाजिक लोग खुलेआम जुआ, सट्टा खिला रहे है, जिसके कारण गांवों में बहुत तेजी से पारिवारिक मारपीट के मामले बढ़ रहे है, मेरी जिला प्रशासन से अपील है कि इन विषयों पर तत्काल ही कार्यवाही होनी चाहिए।
समई लाल मरावी, जनपद सदस्य जनपद पंचायत बीजाडांडी।
थाना क्षेत्र में अभी कुछ माह पूर्व ही जुआ फड़ के कारण कुख्यात बदमाश का मर्डर हुआ था, उस जुआ फड़ की भी खबर पुलिस को थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की अब फिर से कोई बड़ी घटना का इंतजार शायद पुलिस कर रही है, इसलिए जुआ, सट्टा व अवैध शराब पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
धन सिंह आर्मो, मण्डी सदस्य