हरदा

हरदा में मंगलवार को एक निजी होटल में कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना के मुकाबले नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक निलय डागा ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर एवं पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरदा जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चालीस चालीस हजार महिलाओं को इस योजना से जोड़ने फॉर्म भरकर डाटा तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के समय पूरे प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। वही महंगाई के चलते आम लोगों की कमर टूट गई है। जिसको लेकर कांग्रेस ने महिलाओं को राहत देने नारी सम्मान योजना की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का देश और प्रदेश के लिए विजन देखकर यह लगता है कि उन्हें प्रदेश का सीएम नहीं बल्कि देश का पीएम बनना चाहिए। यह मेरा निजी विचार है।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गुटबाजी से ऊपर हटकर चुनाव लड़ेगी। हमारे नेता कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बनेगी।

आयु का कोई बंधन नहीं

कांग्रेस की नारी सम्मान योजना में आयु का कोई बंधन नही रखा गया है। जबकि शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना के लिए 60 वर्ष अधिकतम आयु सीमा तय की गई है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि नारी सम्मान योजना आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार क्रमांक, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, समग्र आईडी और विधानसभा क्षेत्र, घर का एड्रेस की जानकारी देना होगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर फॉर्म भरेंगे। पूर्व विधायक दोगने ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा। उन्हें न तो कहीं भटकने की जरूरत है, न कतार में लगने की, रजिस्ट्रेशन फॉर्म घर पर ही भरवाकर रसीद दी जाएगी। सरकार आने पर कांग्रेस महिलाओं को सालभर के 18 हजार एवं सिलेंडर पर सालभर में 7200 सब्सिडी देगी। इस तरह कांग्रेस महिलाओं को सालभर में 25 हजार रुपए की मदद देगी।