डिंडोरी -"विकास यात्रा" के दौरान वार्ड न. 15 नगर पंचायत डिंडौरी में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
जिसकी लागत लगभग 54 लाख रुपए है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 15 में ही छात्रावास से उदय पाराशर के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया है। उक्त सीसी रोड की लागत 6 लाख 88 हजार रूपए है। आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न समस्याएं संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण किया गया। साथ ही शासन की योजनाओं से 56 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया है।