नर्मदापुरम: सड़क चौड़ीकरण कार्य शुभआरंभ
नर्मदापुरम रुद्रांश दर्पण। आप सभी को बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूं की मालाखेड़ी से हमारे ग्राम रायपुर तक की सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शुभआरंभ होने जा रहा है,,जिसका भूमि पूजन दिनांक 27/09/2023,दिन बुधवार दोपहर 01:00 बजे,, हमारे क्षेत्रीय विधायक माननीय सीतासरन जी शर्मा के आतिथ्य में ग्राम पंचायत रायपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है,जिसमे हाई स्कूल रायपुर में विधायकजी द्वारा प्रदत्त राशि से स्कूल की छत के जीर्णोद्धार संबंधित आभार समारोह भी शामिल है। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में हमारी क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य शकुन बाई चौरेजी,जनपद पंचायत नर्मदापुरम अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे जी,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीलेंद्र पाटेलजी,मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पियूष शर्माजी,नगरपालिका अध्यक्ष महेंद्र यादवजी,राहुल सिंह सोलंकी जी,क्षेत्रीय सरपंच साथीगण,जनपद सदस्य गण लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण की उपस्थित आश्वस्त है। अतः इस हर्षित अवसर पर आप सभी क्षेत्रवासी,मालाखेड़ी के हमारे साथीगण,जनपद पंचायत के एवं जिले के अधिकारीगण,सभी सचिव गण,,,ग्राम पंचायत रायपुर,बांद्राभान व ग्रामीण जनों की ओर से सादर आमंत्रित हैं,उम्मीद करता हूं,,आप सब की सहभागिता क्षेत्र के इस बड़े विकास को ऊर्जा प्रदान करेगी धन्यवाद।।
शशांक मिश्रा,
सरपंच,रायपुर।।