छिन्दवाड़ा: पुलिस द्वारा वांछित वारंटी की गिरफ्तारी
छिंदवाड़ा रुद्रान्श दर्पण :
09 वर्ष पुराना स्थायी वारंटी गिरफ्तार
आगामी लोकसभा निर्वाचान 2024 के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महो. श्री मनीष खत्री द्वारा लगातार जिले के समस्त थानो को विशेष टीम गठित कर माननीय न्यायालयो द्वारा जारी स्थायी / गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी परिपेक्ष्य मे थाना कुंडीपुरा में कार्यवाही की गई हैं :-
प्रकरण क्र. 193/2015 धारा 507 भादवि में विनय पिता मंगलू चोखे उम्र 37 साल निवासी मकान नंबर 614 सरदार वल्लभ भाई पटेल कालोनी छिंदवाड़ा का मान.न्या. श्रीमति गरिमा शर्मा अपर मुख्य न्या. मजि. खैरागढ़ जिला राजनांद गांव (छत्तीसगढ़) द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था जो 09 वर्षों से फरार, जिसे थाना कुंडीपुरा व थाना खैरागढ़ जिला केसीजी संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
स्थायी वारंटी को पकड़ने में पुलिस टीम थाना प्रभारी कुंडीपुरा श्री मनोज बघेल, प्र.आर. प्रदीप बघेल, आर. राहुल शर्मा, आर. दीपेश की विशेष भूमिका रही हैं।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री द्वारा टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।