मुरैना: मुरैना 07 जुलाई 2023/एमपी टूरिज्म 2023 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 जुलाई को होगी। इसके लिये जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, जिला पुरातत्व पर्यटक संस्कृति सचिव एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, प्रतियोगिता के नोडल डॉ. अशोक शर्मा, क्विज प्रतियोगिता के मास्टर्स डॉ. राकेश शर्मा, क्विज प्रतियोगिता के सदस्य श्री कृष्ण समदरिया के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता कराई जानी है। एमपी टूरिज्म क्विज 2023 के कैलेण्डर का किया विमोचन जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले ने एमपी टूरिज्म क्विज 2023 के कैलेण्डर का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय होगी। जिसमें लिखित परीक्षा 27 जुलाई को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक मल्टी मीडिया क्विज दोपहर 2:30 से सायं 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा एक्सीलेंस स्कूल मुरैना में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में शासकीय, अशासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे। प्रत्येक शाला से 3 छात्र-छात्राओं की एक टीम भागीदारी करेगी।