नरसिंहपुर - विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा की विकास यात्राओं के दौरान 15 फरवरी को 46 लाख रुपये के 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन ============
जिले में रविदास जंयती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में 15 फरवरी को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रायें निकाली गई। विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा की विकास यात्राओं में पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री विश्वनाथ सिंह पटैल- मुलायम भैया, डॉ. हरगोविंद पटैल और अन्य जनप्रतिनिधियों ने 46 लाख रुपये लागत के कुल 12 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 11 लाख रुपये लागत के 4 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व 35 लाख रुपये लागत के 8 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ भी हितग्राहियों को वितरित किये। साथ ही तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 126 आवेदन स्वीकृत किये गये।