खरगौन - कलेक्टर ने देखी हेलीपेड की व्यवस्थाएं, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक _____
खरगोन
कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma सोमवार शाम को बरुड़ स्थित एयर स्ट्रिप का अवलोकन करने पहुँचे। ज्ञात हो कि 30 जून को मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan का खरगोन दौरा प्रस्तावित है। उसी सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। एयर स्ट्रिप के पश्चात वे अमले के साथ कार्यक्रम स्थल मेला मैदान पहुँचे। यहां वॉटर प्रूफ डॉम लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूरे कार्यक्रम स्थल पर बारिश विघ्न न डालें ऐसी व्यवस्था की तैयारियां करने के निर्देश दिए है। इस दौरान एसडीएम श्री ओएन सिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री श्री विजय पंवार तथा समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने तैयारियो की समीक्षा की
______________________
इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के पश्चात जिला व पुलिस प्रशासन के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जाना कि कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्थाओं तथा हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक कि जानकारी ली गई। आम नागरिकों की व्यवस्थाओं तथा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा जारी। इस दौरान सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, पूर्व कृषि राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, कसरावद पूर्व विधायक श्री आत्माराम पटेल, पार्टी अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़, श्री रंजीत डंडीर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, एसडीएम श्री ओएन सिंह, नपा सीएमओ श्री एमआर निगवाल उपस्थित रहे।