टीकमगढ़ : नए बस स्टैंड का निर्माण स्थल बदलने से नाराजगी:लोगों ने जतारा में रैली निकालकर विधायक के खिलाफ लगाए नारे, कहा- उठाओ डेरा-जाओ पलेरा
टीकमगढ़ रुद्रांश दर्पण :
टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद जतारा में नवीन बस स्टैंड का निर्माण स्थल बदले जाने से लोग नाराज हैं। उन्होंने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक हरिशंकर के खिलाफ विरोध जताते हुए 'उठाओ डेरा जाओ पलेरा' के नारे लगाए।
विधायक हरिशंकर पलेरा के निवासी हैं और जतारा से विधायक बने हैं। जतारा में वह किराए के मकान में निवास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि विधायक जन भावनाओं को ध्यान में रखकर काम नहीं कर रहे हैं।
स्वीकृति के बाद बदल दिया स्थान
जतारा में नगर के वार्ड 5 में स्थित गुलौर बाइपास के पास नवीन बस स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति मिली थी। राशि स्वीकृत होने के बाद टेंडर भी लगाए गए, लेकिन अचानक जगह बदलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों ने वार्ड 5 में बस स्टैंड बनाए जाने की मांग की है। आज नगर के लोगों ने सामूहिक रूप से एनाउंस कर रैली निकाली। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से नगर में बनाए जा रहे बस स्टैंड को लेकर आपत्ति जताई।
साल 2017 में मिली थी स्वीकृति
लोगों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि 2017 में नगर में नवीन बस स्टैंड बनाने के लिए स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद 2020 में नवीन बस स्टैंड बनाने का निर्णय नगर परिषद की बैठक में लिया गया। आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल को 2021 को बस स्टैंड के लिए टर्मिनल सहित दो मंजिला भवन निर्माण के लिए पत्र भेजा गया। जिसका डीपीआर बनाकर टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया। इसके बाद सीएमओ व अन्य अधिकारियों ने जगह को बदल दिया। 10 एकड़ में बनने वाले नवीन बस स्टैंड को मात्र डेढ़ एकड़ में ही बनाया जा रहा है।
पूर्व से तय स्थान पर बने बस स्टैंड
स्थानीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि वार्ड नंबर 5 में प्रस्तावित बस स्टैंड के निर्माण को यथावत रखा जाए। अगर बस स्टैंड निर्माण का स्थल बदला गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इस दौरान बंटू शर्मा, नीरू साहू, हरी बाबू शर्मा, धीरू चौबे, शेख अब्दुल लतीफ सहित नगर के लोग मौजूद रहे।