सीहोर : खुशियों की दास्तां नवलपुरा में बने अमृत सरोवर तालाब से 20 किसानों की 50 हेक्टेयर कृषि भूमि होगी सिंचित
सीहोर रुद्रांश दर्पण :
इछावर जनपद के ग्राम नवलपुरा में मनरेगा योजना अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया गया है। नवलपुरा में 19 लाख 92 हजार रूपए की लागत से बने इस अमृत सरोवर तालाब की जल भंडारण क्षमता 20 हजार घन मीटर है। नवलपुरा में बनाए गए इस अमृत सरोवर से नवलपुरा एवं बामलादड़ के 20 किसानों की 50 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी। जिससे किसानों की आय में वृद्धि होने के साथ ही वन क्षेत्र में रहने वाले पशुओं को भी पीने के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा।