निवाड़ी रुद्रांश दर्पण : 

निवाड़ी जिले में कुछ दिन पूर्व वायरल हुए हेडमास्टर के आपत्तिजनक वीडियो के बाद जिले की पृथ्वीपुर तहसील के सकेरा भडारण कन्या शाला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो अप्रैल माह का बताया जा रहा है इस वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में है और कॉपी किताबों के बीच शराब की बोतले छुपा रखी है। आरोपी शिक्षक सीताराम वर्मा खुद को बेकसूर बता रहा है ।

निवाड़ी जिले के शिक्षा के मंदिरों के हाल बेहाल है। अभी कुछ दिन पूर्व कक्षा में शिक्षक का आपत्तिजनक एक वीडियो सामने आया था। अब पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम सकेरा भडारन के स्कूल में हेडमास्टर सीताराम वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो नशे में है। वीडियो में यह भी देखा गया कि उनकी टेबल के नीचे कॉपी किताबे रखी है और उसी सरस्वती के साथ हेडमास्टर ने शराब की छोटी बोतले भी रख रखी है।

इस मामले में जब उनकी सच्चाई सामने आई और उनसे सवाल किया तो वह उठ कर वहां से चले गए। बच्चियों ने बताया कि हेडमास्टर रोज शराब पीकर आते है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि शिक्षा के मंदिर में कॉपी किताबों के बीच इस तरह से शराब की बोतले रखना और ऐसे नशे में धुत्त शिक्षकों से बच्चों को पढ़वाना कहां तक उचित है। बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि मामले में शिक्षा विभाग आगे क्या कार्रवाई करता है। इस पूरे मामले पर पृथ्वीपुर विकासखंड अधिकारी छक्की लाल वर्मा का कहना है के पूर्व में भी इस शिक्षक को निलंबित किया जा चुका है फिलहाल उनकी संज्ञान में यह वीडियो आया है वह इस वीडियो की जांच करा रहे हैं और जांच उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

वहीं सीताराम वर्मा का कहना है कि गांव के ही राघवेंद्र यादव के साथ उनका पिछले कई समय से उनका विवाद चल रहा है और उसके द्वारा ही यह वीडियो बनाया गया है ताकि वह समूह व अतिथि शिक्षक मामले में उस पर दबाब बना सके उनका कहना है कि ना तो उन्होंने शराब पी और बोतल कहां से आई इसका भी उन्हें नही पता।