उज्जैन: दो लाख रुपये की ठगी करने वाले चचेरे भाई गिरफ्तार, राज्य सायबर सेल ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा
उज्जैन रुद्रांश दर्पण: क्रिप्टो करंसी एप के माध्यम से उज्जैन के फाइनेंशियल एडवाइजर से दो लाख रुपये की ठगी करने वाले दो चचेरे भाइयों को राज्य सायबर सेल ने रायपुर व मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार किया है।
आरोपित ने खरीददार से ही आर्डर कैंसल करवा लिया और उसके रुपये वापस नहीं किए। बाइनेंस एप के लूपहोल का उपयोग कर वारदात की थी। आरोपितों के कब्जे से कई लोगों के आधार व पेन कार्ड मिले हैं।
टीआइ रीमा यादव ने बताया कि गौरव लालवानी निवासी सी 21 माल, रेसिडशियल काम्पलेक्स फाइनेंशियल एडवाइजर है। लालवानी ने राज्य सायबर सेल से मार्च में शिकायत की थी कि वह बाइनेंस एप पर दो लाख रुपये के क्रिप्टो करंसी यूएसडीटी क्वाइन खरीद रहा था।
बाइनेंस एप पर आर्डर करने पर उसे एक विक्रेता मिला था। जिसने उसे अपनाा अकाउंट नंबर दिया था। लालवानी ने अकांउट में दो लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिए थे। राशि ट्रांसफर करने के बाद लालवानी से एक संबंधित व्यक्ति ने फोन कर कहा कि जो क्रिप्टो करंसी आपको बेचना थी वह ब्लाक हो गई है। आप अपना आर्डर कैंसल कर दीजिए, मैं आपके दो लाख रुपये वापस कर रहा हूं। लालवानी ने अपना आर्डर कैंसल कर दिया। इसके बाद ना तो उसके पास दो लाख रुपये वापस आए और ना ही क्रिप्टाे करंसी मिली। जिस पर पुलिस को शिकायत की गई थी। राज्य सायबर सेल ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।