बड़वानी रुद्रांश दर्पण:

कछार क्षेत्र में हुए वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर सोमवार शाम खतरे के निशान के समीप पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने से नए घाट पर बनी छत्रियां डूबने लगी हैं। वहीं पुराने घाट का घुमावदार एरिया डूब गया हैं। खतरे के निशान के करीब नर्मदा के पहुंचने पर एनवीडीए भी सक्रिय हो गया हैं। जिले के डूब क्षेत्र बड़दा में सोमवार को इंदौर अपर संचालक ने दौरा कर डूब प्रभावितों से चर्चा की।