कटनी 
 ग्राम पंचायत छपरा में ग्रामीणों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है की रोड किनारे बने प्राचीन हनुमान मंदिर और गाँधी स्मारक के आस-पास एवं पीछे कुछ मुस्लिम मो. इसराइल, मो. सकील, मो.बकील, मो. कदीर के द्वारा मंदिर से सटाकर शौचालय का निर्माण किया गया है एवं मुर्गी बकरी आदि का पालन मंदिर के पास किया जाता है जिससे दुर्गन्ध एवं गन्दगी फैलती है मंदिर के पास इस तरह के गंदगी युक्त कार्य धार्मिक भावना एवं हिन्दुओ की आस्था पर सीधा निसाना है । यह मुद्दा पंचायत में बहुत तेजी से चल रहा है जिससे हिन्दुओ में आक्रोश व्याप्त है अतः मंदिर एवं गाँधी स्मारक परिसर में 1973 की धारा 133 न्यूसेंस हटाने के लिए सतत् आदेश जारी करें ।