आलीराजपुर : आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की बैठक विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बनी रूपरेखा, प्रत्येक गांव, कस्बें, ब्लाॅक, तहसील और जिला मुख्यालय पर उत्सव मनाएंगे
आलीराजपुर रुद्रांश दर्पण :
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित,विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी की बैठक स्थानीय सहयोग गार्डन अलीराजपुर में सम्पन्न हुई। सर्वसहमति के निर्णय लिया गया है कि प्रतिवर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी जिले में 9 अगस्त 2023 को को विश्व आदिवासी दिवस को एक उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से ढोल,मांदल,सुपटा, बांसुरी एवं देशी वाद्य यंत्रों के साथ विशाल रैली निकाल कर जिले के प्रत्येक गांव,कस्बे, विकासखंड,तहसील एवं जिला मुख्यालय पर मनाया जाएगा।
साथ ही जल,जंगल,जमीन तथा पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ही आदिवासी समाज की परंपरागत रीति रिवाज,वेशभूषा और संस्कृति के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
प्रतिवर्ष की भांति जगह-जगह पर सामाजिक और संवैधानिक संगोष्ठी के साथ ही विशाल सांस्कृतिक रैली निकली जाएगी। जिसकी तैयारियां चारों ओर से जोर शोर से चल रही हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आगामी 23 जुलाई 2023 रविवार को दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय पर सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले बैठक आयोजित कर आयोजन समिति का गठन एवं विभिन्न उप समितियों का गठन किया जाना है।जिसमें आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठजनों को आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर आदिवासी छात्र संगठन, जय आदिवासी युवा शक्ति,आदिवासी एकता परिषद, खेडुत मजदूर चेतना संगठन, आदिवासी समाज महिला मंडल, भील सेना संगठन,अजाक्स एवं आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) के पदाधिकारी उपस्थित रहे।