उज्जैन। रामघाट पर शुक्रवार को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। शिप्रा नदी में स्नान के लिए आने वाले आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं का सामान, मोबाइल, पर्स चोरी हो गए। महाकाल पुलिस ने सभी से आवेदन लेकर उन्हें रवाना कर दिया। दो दिन पूर्व भी रामघाट सहित अन्य घाटों पर लोगों के सामान व पर्स चोरी हो गए थे। पुलिस ने अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

इन यात्रियों का चोरी हुआ सामान

रमेशचंद्र श्रीपाले निवासी जयपुर अपने परिचितों के साथ महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आए थे। यहां रामघाट पर शिप्रा नदी में स्नान के लिए अपना सामान व कपड़े घाट पर रखे थे। स्नान के बाद वह लौटे तो सामान नदारद था।

थाने पर बना रखा गुम होने का फार्मेट

महाकाल थाने पर सामान चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं को पुलिस ने एक फार्मेट दे दिया। जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर और गुम सामान की जानकारी भरने को कहा जाता है। बाहरी शहरों के श्रद्धालुओं से पुलिस फार्मेट भरवाकर रख लेती है। इसके बाद यात्री चला जाता है।

 

 

Ads by Jagran.TV