सागर - विकास यात्रा में हितग्राहियों के आवेदन का मौके पर किया निकारण----
लाखों रू. की दी सौगातें
_
बीना विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत किर्रावदा, पड़रिया, गढ़ा, हड़कलखाती, पार में मध्य प्रदेश शासन के आदेश के अनुक्रम में विकास यात्रा का आयोजन किया गया।
विकास यात्रा के दौरान राशन पर्ची, वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाना, लाडली लक्ष्मी, पट्टा वितरण, किसान सम्मान निधि एवं अन्य योजना से संबंधित कुल 78 आवेदन में से 46 का मौके पर ही निराकरण कर विधायक श्री महेश राय, जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा राय द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए गए। इस मौके पर 57.6 लाख रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं 14.44 लाख रूपए के कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर बीना विधानसभा के विधायक श्री महेश राय, जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा राय, उपाध्यक्ष श्री अमर प्रताप ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।