रतलाम: श्रावण मास के पहले सोमवार शिवालयों में उमड़े भक्त, बिल्वपत्र, फूल, दूध चढ़ाकर कर रहे पूजा
रतलाम रुद्रांश दर्पण: श्रावण मास प्रारंभ हो गया है। श्रावण मास को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। श्रावण मास की शुरूआत होते ही शिवालयों में शिवभक्तों कि आवाजाही बढ़ गई है। नगर के कई शिवालयों में अनेक धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। श्रद्धालु अभिषेक, पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
बाबा भोले का मनोहारी श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन हुआ। शिवालय आकर्षक लाइटिंग से जगमगा रहे हैं। पुल बाजार स्थित जागनाथ महादेव मंदिर नगर का प्राचीन मंदिर है। नगर के कई शिवालयों में श्रावण मास महोत्सव के रुप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जागनाथ महादेव मंदिर पर शिव-गौरी महिला मंडल की सदस्याओं ने श्रावण मास प्रारंभ होते ही भजन-कीर्तन का चल रहा है।
इस वर्ष श्रावण मास दो माह तक चलेगा। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को लेकर शिवभक्तों में अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही प्रारंभ हो गई। शिवालय पहुंचकर श्रद्धालु शिवलिंग पर बिल्वपत्र, फूल, दूध चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इन शिवलयों में कई धार्मिक आयोजन
पिपली बाजार स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर, बोर्डियाकुआं स्थित मनकामनेश्वर मंदिर, माधवानंद आश्रम में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, गीताभवन स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर, शास्त्री कालोनी स्थित शिव-मारूति मंदिर, नया मालीपुरा स्थित मठ मंदिर, मंशापुरण हनुमान मंदिर, खारीवाल कालोनी स्थित महादेव मंदिर, बस स्टैंड स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर आदि सहित अन्य शिवालयों व मंदिरों पर पूजा- अर्चना के साथ धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वहीं भगवान भोले के आकर्षक श्रृंगार होंगे। शाम को महाआरती का आयोजन होगा।