शिवपुरी: शिवपुरी सायबर सेल टीम द्वारा गुम मोबाइलों बरामदगी के लिये बड़ी कार्यवाही
रुद्रांश दर्पण शिवपुरी: आज दिनांक 20.09.2024 को शिवपुरी सायबर सेल ने जिले मे लोगों के खोये हुये मोबाइलों को प्राप्त करने मे बड़ी सफलता हांसिल की है । शिवपुरी सायबर सेल द्वारा शिवपुरी जिले के आमजन के 100 मोबाइल कीमती करीबन 20 लाख रुपये के बरामद किये हैं जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे आमजन को सुपुर्द किया है । शिवपुरी सायबर सेल द्वारा लोगों के प्राप्त आवेदनों पर खोये हुये मोबाइलों को बापस प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं । जिससे लोगों के खोये हुये मोबोइल उन्हें वापस मिल सकें । शिवपुरी पुलिस के सतत प्रयासों से 100 खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने मे सफलता हांसिल की है । लोगों द्वारा सूचना दी गई थी की उनके मोबाइल अलग-अलग जगहों पर अलग अलग समय अंतराल मे गुम/गिर गये हैं, पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये एवं सायबर टीम की मदद लेते हुये राज्य के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, राजिस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब एवं दिल्ली से खोए हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त कर मोबाइल मालिकों को बापस मिल पाये हैं, जिनकी कीमत करीबन 20 लाख रुपये है ।
उक्त कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, प्रआर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जेर की सराहनीय भूमिका रही है ।