सिंगरौली

देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित्र जी ने प्रतिदिन की तरह आज अपने निवास पर विधानसभा वासियों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं इस दौरान विधानसभावासियो ने विधायक सुभाष रामचरित्र जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके तुरंत निराकरण हेतु विधायक सुभाष रामचरित्र जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संवाद के दौरान विधायक सुभाष रामचरित्र जी ने बताया की मेरी विधानसभा मेरा परिवार है एवं अपने परिवार की सेवा एवं समस्याओं के निराकरण को करने हेतु मैं कर्तव्यवबद्ध हूं।