सिंगरौली,

तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराकर संबंधीजनों को नोटिस भेजकर जबाव मांगा है लेकिन अब मुझे दूसरों के माध्यम से संदेश भेजकर धमकाया जा रहा है।

 

 जनपद पंचायत बैढऩ (District Panchayat Baidhan) के ग्राम पंचायत धनहरा में सात साल के दौरान करीब 72 लाख रूपये के घोटाले का पर्दाफास हुआ है। जिला पंचायत की जांच टीम (District Panchayat investigation team)ने इस बड़े घोटाले को सामने लाया है। जिला पंचायत सीईओ (District Panchayat CEO) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सरपंच, जीआरएस एवं दो पंचायत सचिवों (GRS and two Panchayat Secretaries) को नोटिस जारी कर 7 दिवस के अंदर जबाव मांगा है। जहां नोटिस की म्यादि पूरी हो रही है।आहरित करने का आरोप लगाया गया है। इन्हें भी नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। साथ ही उक्त घोटाले की रकम वसूली करने योग्य कहा गया है। इसके अलावा पूर्व सरपंच ददनी देवी पर 21 लाख 95 हजार रूपये व रोजगार सहायक भूपेन्द्र जायसवाल पर भी इतने ही रकम 21 लाख 95 हजार डकारने का आरोप लगाते हुए वसूल करने के लिए नोटिस पत्र भेजकर जबाव मांगा गया है। Singrauli News

 

चार साल से की जा रही थी शिकायत,अब मिलने लगी धमकी

 

शिकायतकर्ता दुर्योधन प्रसाद जायसवाल ने बताया कि वर्ष 2018 से पंचायत में किये जा रहे भ्रष्ट्राचार की शिकायत जनपद एवं जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओ सहित कलेक्टर एवं तमाम अधिकारियों के यहां की जा रही थी। पंचायत में किये गये भ्रष्ट्राचार से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज संलग्र कर शिकायतें की जा रही थीं। फिर भी दर्जनों शिकायत पत्रों को तत्कालीन अधिकारियों के द्वारा ठण्डे बस्ते व रद्दी टोकरी में फेंक दिया जा रहा था। दुर्योधन ने आगे बताया कि मुझे भरोसा था कि एक न एक दिन न्याय मिलेगा और भ्रष्ट्राचारियों पर कार्रवाई होगी। तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराकर संबंधीजनों को नोटिस भेजकर जबाव मांगा है लेकिन अब मुझे दूसरों के माध्यम से संदेश भेजकर धमकाया जा रहा है।