विदिशा : समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी हेतु निर्देश जारी
विदिशा रुद्रांश दर्पण :
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने समस्त जनपद पंचायत सीईओ, सभी नगर पालिका व नगर परिषद सीएमओ एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी को पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी कराने के संबंध में पत्र प्रेषित कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि समग्र पोर्टल पर पेंशन हितग्राहियों के डाटा के शुद्धिकरण एवं सत्यापन हेतु पेंशन हितग्राहियों का ईकेवायसी कराया जाना आवश्यक हैं। शासन द्वारा पूर्व में समस्त विभागीय पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी अनिवार्यतः कराये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं, किंतु विभागीय पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी शत प्रतिशत नहीं हो पाया हैं।
अतः उक्त निर्देशों का पालन करते हुये शेष रहे पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी 31 जुलाई 2023 तक अनिवार्यतः कराये जाने हेतु ग्राम पंचायत सचिव एवं नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारियों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का सहयोग लेकर वार्डों में डोर-टू-डोर कैलेण्डर तैयार कर शिविर लगाकर आधार ई-केवायसी कराने की कार्यवाही करावें, जिससे की कोई भी पेंशन हितग्राही आधार ई-केवायसी से वंचित न रहें, यह सुनिश्चित किया जावें। समीक्षा हेतु एमपीएसईडीसी द्वारा रिपोर्ट समग्र पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। ईकेवायसी के कार्य की निरंतर प्रगति एवं कार्यवेक्षण हेतु निकाय वार नोडल अधिकारी बनाये जाएं।
उल्लेखनीय हैं कि ईकेवायसी के कार्य का एक राउण्ड समाप्ति उपरांत दो दिन बाद पुनः घर, ग्राम, वार्ड वार कराये जाएं, जिससे की शत्-प्रतिशत हितग्राहियों का आधार ईकेवायसी समग्र पोर्टल पर सुनिश्चित हो सकें।