मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माह मार्च एवं अप्रैल में असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की राशि 159.52 करोड़ की सिंगल क्लिक से भोपाल से वितरण की गई। जिसका जिलास्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष मंदसौर में आयोजित हुआ । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंसीलाल गुर्जर,श्री बंसी लाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्री वर्मा, अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदसौर जिले के किसान दयाल सिंह एवं फतेहसिंह से चर्चा की।