छिंदवाड़ा : लोकसभा चुनाव 2024 के परिदृश्य में निगरानी टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 72 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर, आरोपी को किया गिरफ्तार
छिनवाड़ा रुद्रान्श दर्पण: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर महो. श्री शीलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक महो. श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन, दिशा निर्देश में असामाजिक, संदिग्ध व आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण, निगरानी सुनिश्चित कराये जाने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं। दिये मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के क्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी. बोपचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निगरानी टीम द्वारा अनुभाग स्तर पर आज नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा श्री अजय राणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तत्काल सूचना पर, दिनाँक 10.04.2024 के रात्रि में रेलवे पुल, सोनपुर रोड नाले के पास छिदंवाडा में बारिश पिता रामपथ चौरे उम्र 32 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड 23 छिदंवाडा को पुलिस टीम व एफ.एस.टी टीम (निगरानी दल) द्वारा घेराबंदी, दबिश कर पकड़ा जिसके कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब (400 क्वाटर) कुल 72 लीटर, कीमती 26,000/- रुपये की पाई गई जो मो.सा. एक्टिवा एम पी 28 एसजी 1466 की. 50,000/- में रखे पाये जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट, पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अप. क्र. 262/24 कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी :- बारिश पिता रामपथ चौरे उम्र 32 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड 23 छिंदवाडा, जिला छिंदवाडा, सराहनीय भूमिकाः- निरी. उमेश गोल्हानी, सउनि बिजेन्द्र रघुवंशी. आर. विकाश वैश, युवराज सिहं, रविन्द्र ठाकुर, सायबर सेल आत्दिय रघुवंशी, नितिन एवं एफ.एस.टी. दल की विशेष भूमिका रही।