सागर 

जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

_

सधन दस्त रोग पखवाडा एवं दस्तक अभियान प्रथम चरण (दिनाकं 18 जुलाई.से 31 अगस्त 2023) की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बेठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

    डॉ.एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर में बताया कि दस्तक अभियान प्रथम चरण 18 जुलाई. से 31 अगस्त 2023 तक जिले में अभियान चलाया जावेगा। इसके अन्तर्गत 0-5 साल तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बीमारियों की पहचान,जांच,उपचार एवं रिॅफरल सेवायें दस्तक दल द्वारा प्रदान की जावेगी ।

    सर्वे कर डियू लिस्ट लाइनलिस्टिंग कर दस्तक दल घर-ंउचयघर जाकर सेवायें 0-ं5 साल तक के बच्चों में बाल्यकालीन बीमारियॉं जैसे-ंगभीर एनीमिया बच्चों का इलाज, हीमोग्लोबिन की जांच, गंभीर कुपोषण के बच्चों को एनआरसी भर्ती एवं एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुटटी प्राप्त बच्चों की जांच एवं फालोअप करना, आयु अनुसार 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘ए’ अनुपूरक देना, रिफरल समस्त 11 प्रकार की सेवायें प्रदान की जावेगी। दस्तक दल घर-ंघर जाकर चैकलिस्ट अनुसार जानकारी सुपरवाइजर के पर्यवेक्षण रिपोर्टिंग समय सीमा में करना आदि।

    0-ं5 साल तक बच्चों की डयू लिस्ट लाइनलिस्टिंग बनाकर दस्तक दल घर-ंघर जाकर सेवायें प्रदान करेगी और घर पर गेरू से निशान लगायेगी और सामुदायिक बैठक और नारे लेखन पोस्टर पम्पलैट,बैनर रैली,मुनादी,प्रभावशाली व्यक्ति, सहयोगी विभागों का सहयोग लेकर समस्त संस्थाओं में ओ.आर.एस कार्नर बनाना, प्रचार-ंप्रसार सामग्री का प्रदर्शन करें। अभियान के प्रति वातावरण निर्मित करेगी ।      

      सधन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा की सामुदायिक आधारित एवं संस्थागत आधारित गतिविधि आयोजित करना सभी संस्थाओं में ओआरएस कार्नर बनाना एवं जिंक की गोली वितरण आयु अनुसार किया जाना है, समस्त संस्था प्रभारी दस्तक दल को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना सुनश्चित करें। मिशन इंद्रधनुश 5.0 अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर 2023 में 2वर्ष के बच्चों को सभी टीके शतप्रतिशत लगाये जाना है कार्यसीमा बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाना हैै।

        यूविन पोर्टल में सभी टीकाकरण की जानकारी भारतवर्ष में प्रारंभ की गई है इस हेतु सभी को प्रशिक्षित करतें हुये आभा आई.डी बनायी जावेगी, यूविन पोर्टल के माध्यम् से बच्चों को टीकाकरण अन्य जगह/क्षेत्रों में भी टीका लगाया जा सकता है साथ में टीकाकरण हेतु अपाईंनमेंट यूविन साफटवेयर में बुक कर सकतें हैं तथा प्रमाण पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं।

       डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ने सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिये है कि सधन दस्त रोग नियंत्रण पखवाडा एवं दस्तक अभियांन साथ मिशन इंद्रधनुश 5.0 कार्यक्रमों की उपलब्धि शतप्रतिशत हासिल की जावें। सर्वे प्रशिक्षण सामग्री की उपलब्धता प्रचार प्रसार सही स्थानों पर प्रर्दशन किया जाना सुनिष्चित करें। बैठक में डॉ. ज्योति चौहान सिविल सर्जन, डॉ. एस.आर रोशन डी.आई.ओ डॉ एम.एल जैन डी.आई.ओं, श्री बृजेश त्रिपाठी जिला महिला बाल विकास अधिकारी, श्री अखलेश पाठक जिला षिक्षा अधिकारी, डॉ. जे.एस धाकड डीएचओ, अर्वन नोडल अधिकारी , समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, डीपीएचएनओ, एम.एण्ड.ई, डी.ई.आई. सी कंसल्टेंट उपस्थित रहे।