शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 से 25 फरवरी तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नपाध्यक्ष मीना पांडेय की उपस्थिति में आज शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी.एस. उपाध्याय द्वारा बताया गया कि 6 दिवसीय निःशुल्क शिविर में प्रत्येक दिवस विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं उपचार सुविधाएं व दवाईयां प्रदान की जाएंगी। प्रथम दिवस महिला रोग विशेषज्ञ के द्वारा शिविर में आई महिलाओं की जांच की गई एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के. गुप्ता द्वारा शिविर में आए हुए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदान किया गया। साथ ही टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गुंजन सिंह ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, एनसीडी प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर नपाध्यक्ष ने शिविर के सफल आयोजन के लिए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार जिले के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उद्देश्य है। इसलिए पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करना आवश्यक है।