रीवा - 181 की शिकायत 3 लेवल में है फिर भी कार्यवाही नही हो रही सचिव शिकायत कटाने का अनावश्यक दवाब बना रहे 181 कटाने को
रीवा
मामला स्वच्छ भारत मिशन शोक पिट का पैसा 140000 बिना कार्य के निकाल लिया गया
अभी तक जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ
सचिव कुबेर सिंह पहले लालगांव पंचायत में लाखो का घोटाला किए जिसकी जांच चल रही है
अब ग्राम पंचायत हीरुडीह में पदस्थ है जो यहां भी घोटाला कर के बैठे है
हम आपसे आग्रह करेंगे भ्रष्ट सचिव को ग्राम पंचायत हीरूडीह से हटा कर
कार्यवाही की जाए और वसूली राशि भराई जाए
जिस से भ्रष्ट सचिव से ग्राम पंचायत हीरुडीह मुक्त हो सके
सचिव किसी भी जन कल्याणी योजना में सहयोग ग्राम पंचायत का नही करते गरीब जनता को परेशान किया जाता है ।।