जिले की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सीएम से मिली डॉ. किरण कलकल
रुद्रांश दर्पण चरखी दादरी: भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ किरण कलकल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उनको दादरी की समस्याओं से अवगत करवाया।
किरण ने मुख्यमंत्री को चरखी दादरी शहर में सीवरेज व्यवस्था व पानी की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। मुख्यमंत्री को दादरी जिले के विभिन्न गांव के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा देने की बात कहीं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा कि दादरी क्षेत्र के गांव में बिजली की काफी समस्या बनी हुई है जिससे लोग काफी परेशान हैं। इसका जल्द से जल्द समाधान करवाना चाहिए। दादरी क्षेत्र के गांव में सड़कों व सरकारी भवनों के सुधारीकरण की बहुत आवश्यकता है ताकि आम जनता को सड़क, अस्पताल, आंगनबाड़ी, पशु चिकित्सा आदि की समस्या ना हो।
जिला अध्यक्ष मुख्यमंत्री को दादरी जिले की इन सभी मांगों का मांग पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया, जिला अध्यक्ष द्वारा दिए गए दादरी जिले की समस्याओं के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को इन समस्याओं की फाइल भेज कर जल्द से जल्द दादरी जिले के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का पैसा जारी करने की बात कही और जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव से पहले पहले दादरी जिले की सभी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा।