शाजापुर : एफएलाएन अंतर्गत अभिभावक बैठक का आयोजन
------------------------------------
पालकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
--------------------------------------
पाचवी का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
शाजापुर। मंगलवार को निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत मिशन अंकुर के तहत एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योति नगर के प्राथमिक विभाग में कक्षा- एक से कक्षा- तीन के बच्चों के अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर सभी बच्चों के 30 वे सप्ताह के आवधिक आकलन के बारे में बच्चों के पालकों को बताया गया और इस अवसर पर बच्चों की अभ्यास पुस्तिका का अवलोकन भी पालकों द्वारा किया गया। इसके साथ ही पालकों को प्रयास पुस्तिका के बारे में बताते हुए एफ एल एन शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता द्वारा पालकों को बच्चों द्वारा जो दक्षता अर्जित की गई उसके बारे में भी बताया। इस अवसर पर बच्चों को विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों को भी करवाया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित पालकों को आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इसके साथ ही मंगलवार को ही घोषित किए गए कक्षा पाचवी के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के सभी 15 दर्ज बच्चे उत्तीर्ण हुए और विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी इस बार भी शत प्रतिशत रहा। इसकी जानकारी भी उपस्थित सभी पालकों को दी गई और सभी उत्तीर्ण बच्चों को शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता एवं शिक्षिका सुश्री सलोनी विश्वकर्मा तथा पालकों द्वारा बधाइयाँ दी गई।