उमरिया- अवैध कालोनियों की जानकारी संबंधित एसडीएम तथा नगर पालिका को दें-कलेक्टर-----
उमरिया 17 अप्रैल- कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों मे राज्य शासन के निर्देषानुसार अवैध कालोनियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। अवैध कालोनियों मे वर्ष 2016 के पहले की कालोनियां तथा वर्ष 2016 के बाद की कालोनियां का चिन्हांकन किया जा रहा है। आपने बताया कि नगरीय निकायों मे अवैध कालोनियों की जानकारी संबंधित एसडीएम तथा नगरीय निकाय मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आम आदमी भी दे सकते है। बैठक मे बताया गया कि नौरोजाबाद मे तीन, चंदिया में एक, उमरिया मे पंाच, मानपुर मे सात अवैध कालोनियां चिन्हित की गई है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर खेमचंद्र बोपचे, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल, संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।