उमरिया : आरक्षकों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग:एसडीआरएफ की टीम का बचाव के उपकरणों के साथ किया माॅक ड्रिल
उमरिया रुद्रांश दर्पण:
उमरिया जिले में स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला के नव आरक्षकों को जंगल कैंप के दौरान आपदाओं से निपटने की जानकारी देकर माॅक ड्रिल कराया। पुलिस प्रशिक्षण शाला और जिला सेनानी होमगार्ड उमरिया के 300 नवआरक्षकों को जंगल कैंप कराया गया।
जंगल कैंप में प्लाटून कमांडर राहुल कुमार साहू और एसडीआरएफ उमरिया की टीम ने आपदा से निपटने और उपकरणों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में नवआरक्षकों को एमएफआर सीएसएसआर बाढ़ आपदा और आग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जवानों को आपदा उपकरण चलाकर मॉक ड्रिल किया और अभ्यास कराया गया।
उपकरणों की जानकारी दी
नवआरक्षकों को एसडीईआरएफ की टीम ने आपदाओं, बाढ़, आग से निपटने के लिए प्रशिक्षण तो दिया ही गया। टीम ने नवआरक्षकों को आपदाओं से निपटने के लिए फायर सिस्टम और उपकरणों की जानकारी दी। माॅकड्रिल भी करवाया गया।जिससे नवआरक्षकों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े।