सीहोर : हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन संबंधी बैठक
सीहोर रुद्रांश दर्पण :
आगामी 15 अगस्त,2023 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह के साथ मनाने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं भव्य आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने परेड एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह के तहत ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, प्रशस्ति पत्र वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समारोह की रिहर्सल, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, यातायात व्यवस्था, प्रभात फेरी, बैठक व्यवस्था, स्वच्छता व सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है वे पूरी गंभीरता से समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासकीय सेवकों तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री वृंदावन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह के तहत पुलिस ग्राउंड में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद परेड निरीक्षण, मार्चपास्ट, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रशस्ति पत्रों का वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।