हरदा: नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को होगी
हरदा : 22 जून 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय चारूवा में सत्र 2024 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त तक कर सकते हैं। कक्षा पांचवी में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के मध्य है, वे छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।