बुरहानपुर: गधे पर बैठकर नामांतरण भरने पहुंचे युवा नेता ठाकुर प्रियांक
बुरहानपुर रुद्रांश दर्पण। विधानसभा में नामांकन भरने के लिये आज ठाकुर प्रियांक सिंह गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुचे ।वे निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में नामांकन भर रहे। बीजेपी से टिकिट नही मिला तो निर्दलीय नामांकन भर रहे।और आगे जितने पर बीजेपी को ही सपोर्ट करेगे उनका कहना है कि अभी तक राजनीतिक पार्टियों ने जनता को केवल गधा समझा और बनाया है।ऐसे में विरोध स्वरूप वे भी गधे पर बैठ नामांकन भरने पहुचे ।
उनका मानना है कि राजनीतिक पार्टियो के लोग केवल अपने विकास के लिये।राजनीति करते है।
करोड़ो के बंगले बना रहे,अपनी संपत्ति बढ़ा रहे आदि गधे पर बैठ उन्होंने विरोध प्रकट किया है। वे बीजेपी से टिकिट मांग रहे थे नही मिला तो वे निर्दलीय फॉर्म भर रहे।
रिपोर्ट: आयुष भावसार