आगर मालवा: जन आशीर्वाद यात्रा के पहुंचने से पहले कांग्रेस विधायक गिरफ्तार: यात्रा को प्रवेश नही करने देने और काले झंडे दिखाने की दी थी धमकी।
आगर मालवा- जन आशीर्वाद यात्रा के आगर विधानसभा में प्रवेश करने के पूर्व ही कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया, विधायक ने जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में प्रवेश नहीं करने देने और काले झंडे दिखाने की धमकी दी थी। अल्पवर्षा से नष्ट फसलों के बिना सर्वे किए तत्काल मुआवजे की मांग करते हुए विधायक ने धमकी दी थी। बतादें की गत दिनों कांग्रेस ने आगर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली थी और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया था, इसके बाद विधायक ने कहा था कि अगर किसानों को नष्ट फसलों का तत्काल मुआवजा नहीं दिया तो जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में प्रवेश नहीं करने देंगे साथ ही जहां-जहां से यात्रा निकलेगी वहां काले झंडे दिखाए जाएंगे। आज 11 सितंबर को दोपहर में जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन होगा। इस यात्रा को लेकर सुबह से विधायक निवास पर उनके समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।