|दतिया| सिविल लाइन विरुद्ध अभियान चलाए जा रहा है। थाना पुलिस ने तीन दिन पहले सेंवढ़ा चुंगी क्षेत्र में व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले पांच पांच हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को दबोच लिया है। दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।

इन दिनों पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अवैध हथियार रखने वाले गुंडा बदमाशों के

अभियान के क्रम में एएसपी कमल मौर्य के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई धवल सिंह चौहान ने दबिश दी तो आरोपी सगे भाइयों धर्मेंद्र उर्फ पप्पू एवं छोटू निवासी गण इंदरगढ़ को दबोच लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा व 2 जिंदा राउंड जप्त किए गए। बता दें कि उक्त आरोपियों द्वारा

छोटेलाल कुशवाह निवासी सेवढ़ा चुंगी पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई थीं। छोटेलाल गोली लगने से घायल हो गया था। आरोपीगण की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक धवल सिंह चौहान, एएसआई विपिन पाठक, हिम्मत सिंह भदौरिया, भूपेंद्र सिंह राणा व सतीश की भूमिका रही।