बैतूल - विधायक पांसे की पहल पर वर्धमान फैब्रिक्स ने सैकड़ों युवाओं की भर्ती की -------
बैतूल
मुलताई - विधायक एवं पूर्व केबीनेट मंत्री सुखदेव पांसे क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के लिए हमेशा चिंतित रहते है यही कारण है कि आज उन्होेंने स्थानीय वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलताई में बेरोजगार युवाओं के लिए वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी के प्रबंधन को मुलताई बुलवाया तथा मुलताई क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं की भर्ती करवाई। यहां यह उल्लेखनीय है कि विधायक पांसे द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिये जाने हेतु निरंतर प्रयास किये जाते रहे हैं।
श्री पांसे द्वारा सौसर, अमरावती,वापी, बुधनी, इंदौर, भोपाल, छिंदवाडा, दिल्ली तथा गुजरात में मुलताई क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार में लगाया गया है इतना ही नही श्री पांसे जब 2013 से 2018 तक विधायक नही थे तब भी उनके द्वारा कंपनी में अमरावती तथा सौंसर इत्यादि स्थानों पर रोजगार दिलवाया गया था। बेरोजगारों को देखते हुए श्री पांसे द्वारा मुलताई के स्थानीय नगर पालिका के सहयोग से हाईटेक लाईब्रेरी बिजली आफिस के पास खुलवाई गई है जिसमें अनेक गरीब होनहार युवा इसका फायदा लेकर पुलिस, पटवारी, शिक्षक इत्यादि में लगकर प्रथम श्रेणी के अधिकारी तक बन गये हैं।