धार: प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना नागरिकों को अपना नवीन व्यवसाय स्थापित करने तथा व्यवसाय का विस्तार करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने में भी मददगार साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर धार तहसील के ग्राम दिग्ठान निवासी श्री प्रीतम कुशवाह ने भी अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। श्री कुशवाह बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय करते है। श्री कुशवाह बताते है कि उन्हें अपना व्यवसाय करने के लिए ऋण की आवश्यकता थी। जिसके लिए उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया। वहॉं उन्हें मुख्यमंत्री उएद्यमी क्रांति योजना के बारे में बताया गया। इस योजना के जरिये श्री कुशवाह ने 18.50 लाख रूपए का ऋण लिया। जिससे उन्होंने बिल्डिंग मटेरियल का व्यवसाय प्रारंभ किया। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में पहले से बेहतर विस्तार हुआ। वर्तमान में श्री कुशवाह 2 से 3 लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम है। श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हद्य से आभार प्रकट किया।