पटना: सीएम नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सभी जिलों के एसपी रहेंगे मौजूद
रुद्रांश दर्पण पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक्शन मोड में हैं। आज सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इस दौरान सारे मंत्री मौजूद रहेंगे। मानसून सत्र के पहले यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वहीं, शाम 4 बजे लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर हाई लेवल समीक्षा बैठक करेंगे। सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से तैयार रहने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षकों और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।
जिलावार अपराध के आंकड़ों पर बात कर सकते हैं सीएम
अधिकारियों को अपडेट आंकड़ों के साथ मीटिंग में जुड़ने का निर्देश दिया गया है। हाल के महीनों में कितनी संख्या में अपराधियों को सजा दिलाई गई है। लूट, छिनतई और आपसी रंजिश में हुई वारदात की क्या स्थिति है। सीएम नीतीश कुमार जिलावार अपराध के आंकड़ों पर बात कर सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक विधि-व्यवस्था की मीटिंग को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से खास तैयारी की गई है। बिहार के डीजीपी क्राइम की स्थिति पर प्रेजेंटेशन देंगे।