लाड़ली बहना योजना:रीवा जिले में 92805 आवेदन पत्र दर्ज, जवा जनपद में सबसे ज्यादा 12136 फार्म ऑनलाइन हुए
रीवा जिले में लाड़ली बहना योजना के 2 अप्रैल तक 92805 आवेदन पत्र दर्ज हो गए है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव में 7208, हनुमना में 7434, जवा में 12136, मऊगंज में 6794, नईगढ़ी में 8453, रायपुर कर्चुलियान में 7087, जनपद पंचायत रीवा में 8679, जनपद पंचायत सिरमौर में 9449 और जनपद पंचायत त्योंथर में 7957 आवेदन पत्र भरवाए गए हैं।पात्र महिलाओं के आवेदन दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम रीवा में विभिन्न वार्डों में लगाए गए शिविरों में 8373 महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराए गए। सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए गए।
इन शिविरों में नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 612, चाकघाट में 786, डभौरा में 1334, गोविंदगढ़ में 418, गुढ़ में 393 तथा नगर परिषद हनुमना में 781 आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद मनगवां में 580, मऊगंज में 866, नईगढ़ी में 592, सेमरिया में 626, सिरमौर में 770 तथा नगर परिषद त्योंथर में 1477 आवेदन पत्र भरवाए गए। सभी उचित मूल्य की दुकानों, कॉमन सर्विस सेंटर तथा कियोस्क केन्द्रों में महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।