रुद्रांश दर्पण समाचार पत्र

मंडला,

प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना और उसके इम्पैक्ट के बाद कांग्रेस सतर्क है। इसको को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले नारी सम्मान योजना की घोषणा की है। जिला कांग्रेस द्वारा मंडला नगर पालिका टाउन हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर नारी सम्मान योजना का फॉर्म भरा कर पंजीयन प्रारम्भ किया।
इस योजना के अंतर्गत कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को 1500 रुपए महीने और 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18000 रुपए देगी। सिलेंडर की बचत मिलाकर सालाना लगभग 25 हजार रुपए की बचत होगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिले में प्रथम चरण में 1.50 लाख फॉर्म भरे जाएंगेरहे मौजूद

इस दौरान बिछिया विधायक नारायण पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जिला कांग्रेस प्रभारी दिनेश यादव, संजय चौरसिया, अखिलेश कछवाहा, राजेन्द्र राजपूत, शकुन जंघेला, कौशल्या मरावी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला कांग्रेस द्वारा टाउन हॉल में बड़ी संख्या में एकत्रित महिलाओं को फॉर्म वितरित कर उनसे फॉर्म भरवाए गए।