नर्मदापुरम: आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत शुक्रवार को एफएलसी ( फर्स्ट लेवल चेक) पूर्ण हो चूंकि ईवीएम वीवीपीएटी मशीनों का प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता के उद्देश्य रैंडमली चयन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन स्थित ईवीएम वीवीपीएटी वेयरहाउस को खोला जाकर सम्पूर्ण प्रक्रिया संपन्न की गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या के 10 प्रतिशत ईवीएम वीवीपीएटी मशीनों का चयन किया गया।

 

      इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री हंस राय, श्री लोकेश तिवारी, श्री सागर शिवहरे, श्री रोहित गौर, श्री मनीष परदेसी, श्री अनोखेलाल राजोरिया, श्री फैजान उल हक, श्री महेंद्र सिंह रघवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस बिसेन, राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री कुबेर सिंह मिर्धा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती रचिता रघुवंशी, निर्वाचन सुपरवाइजर श्री कैलाश दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित है।