बालाघाट रुद्रांश दर्पण:
 सोमवार रात जारी आदेश के तहत 107 की बड़ी संख्या में ये तबादले हुए हैं। इनमें उपनिरीक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक व आरक्षक शामिल हैं। 
पुलिसकर्मियों का जिले के अलग-अलग थानों व चौकियों में तबादला 
धीरेंद्र सिंह ठाकुर को अजाक थाने से रक्षित केंद्र बालाघाट सोनाली ढोक को वारासिवनी थाने से थाना तिरोड़ी उप निरीक्षक विनोद साहू को यातायात थाने से वारासिवनी थाना उपनिरीक्षक दीपिका सिंह और को कुआं से वारासिवनी थाना उप निरीक्षक फूल कली तेलगांव थाना बाजार से परसवाड़ा कार्यवाहक उप निरीक्षक मनोज मांग रहे को बहला से थाना ग्रामीण कार्यवाहक उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह चौहान थाना वारासिवनी से कोतवाली बालाघाट कार्यवाहक उप निरीक्षक जयंत पिछोडे थाना खैरलांजी से मलाजखंड थाना आदि पुलिसकर्मियों का जिले के अलग-अलग थानों व चौकियों में तबादला किया गया है। बालाघाट कोतवाली से एक साथ 12 उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक का स्थानांतरण हुआ है।