श्योपुर: श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम चेटीखेडा के पास स्थित कुवारी नदी पर 539 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले चेंटीखेड़ा बांध से 15 हजार 300 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। इसके अलावा 25 हजार की आबादी को स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी मिलेगी।

 

चेटीखेडा वृहद सिंचाई परियोजना के माध्यम से श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के 39 तथा मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के 16 ग्रामों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इससे कुल 15 हजार 300 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस बांध के निर्माण से श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में 11 हजार 188 हेक्टयर भूमि तथा मुरैना जिले के सबलगढ क्षेत्र में 4 हजार 112 हेक्टयर भूमि सिंचित होने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

 

चेटीखेडा बांध में जल की आवक 67.88 मिली घन मीटर होना अनुमानित है, बांध के प्रस्तावित स्थल तक कुल जलग्रहण क्षेत्र 481.25 वर्ग किलोमीटर का है तथा बांध की कुल जलभराव क्षमता 61.05 मिली घन मीटर है। सिंचाई के लिए 48.70 मिली घन मीटर जल की आवश्यकता होगी, परियोजना के तहत पेयजल के लिए 2.50 मिली घन मीटर तथा पर्यावरणीय उपयोग के लिए 0.20 मिली घन मीटर जल का प्रावधान किया गया है। परियोजना का कार्य तीन वर्ष में पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।